BJP RAJYASABHA NOMINATION : राजा भंजदेव का नाम राज्यसभा की रेस में !

Date:

BJP RAJYASABHA NOMINATION : Raja Bhanjdev’s name in the Rajya Sabha race!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में बस्तर रियासत के राजा कमलचंद्र भंजदेव का नाम इन दिनों चर्चा में है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए उनका नाम दिल्ली हाईकमान को भेजा है। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस बीच एक दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान राजा भंजदेव और उनके परिवार से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इसी मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

कौन हैं राजा कमलचंद्र भंजदेव?

बस्तर रियासत के राजा कमलचंद्र भंजदेव का संबंध काकतीय राजवंश से है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2010 में वे भारत लौटे और अपने पूर्वजों की रियासत की जिम्मेदारी संभाली।

कोहिनूर हीरे से जुड़ा है उनका राजवंश

ऐतिहासिक दस्तावेजों के मुताबिक, काकतीय राजपरिवार ही भारत के प्रसिद्ध कोहिनूर हीरे का मूल मालिक था। बाद में यह हीरा चोरी हो गया और मुगलों के पास चला गया, फिर ब्रिटिश शासन के हाथों में पहुंच गया, जहां आज भी यह मौजूद है।

107 साल बाद गूंजी थी बस्तर राजमहल में शहनाई

इस साल फरवरी 2025 में बस्तर राजघराने में 107 साल बाद शाही शादी हुई थी। राजा कमलचंद्र भंजदेव की शादी मध्य प्रदेश के सतना जिले की नागौद रियासत के राजकुमार शिवेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री भुवनेश्वरी कुमारी से हुई थी।

राजघराने की शाही बारात ने उस वक्त पूरे बस्तर में ऐतिहासिक माहौल बना दिया था।

राजा कमलचंद्र भंजदेव का नाम यदि वाकई राज्यसभा के लिए तय होता है, तो यह न सिर्फ बस्तर की राजनीति, बल्कि आदिवासी वर्ग के प्रतिनिधित्व के लिहाज से भी एक बड़ा सियासी कदम माना जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: IPS रतनलाल डांगी चंदखुरी ट्रेनिंग अकादमी के निदेशक पद से हटाए गए…

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक...

Rural Health Coordinator Recruitment Examination: HGMF25 परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी, जानिए क्या क्या रहेगा प्रतिबंधित

Rural Health Coordinator Recruitment Examination: रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल...

Jaggi murder case: सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकारी CBI की अपील, हाईकोर्ट वापस भेजा केस

Jaggi murder case: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के चर्चित रामअवतार जग्गी...