Trending Nowशहर एवं राज्य

INDIAN RAILWAYS NEW RULES : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 60 रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ कन्फर्म टिकट धारकों को ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी एंट्री

INDIAN RAILWAYS NEW RULES : Modi government’s big decision, only confirmed ticket holders will get entry on platforms at 60 railway stations

नई दिल्ली। INDIAN RAILWAYS NEW RULES रेल यात्रियों के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब देश के 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर केवल कन्फर्म टिकट धारकों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी। इसका उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

इन स्टेशनों पर पहले से लागू है पायलट प्रोजेक्ट

नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों पर यह पायलट प्रोजेक्ट पहले ही शुरू हो चुका है। अब इसे और 55 स्टेशनों पर विस्तार दिया जाएगा।

ट्रेन आने पर ही मिलेगी प्लेटफॉर्म पर एंट्री

INDIAN RAILWAYS NEW RULES इस नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर तभी प्रवेश मिलेगा जब उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी। इससे प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ जमा होने से रोका जा सकेगा और यात्रियों के सफर को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर जोर

INDIAN RAILWAYS NEW RULES रेल मंत्रालय के अनुसार, इस नई व्यवस्था का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देना है। साथ ही, इससे रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई और सुविधाओं में भी सुधार की उम्मीद है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: