GOLI MARNE KI DHAMKI : राहुल गांधी को लाइव डिबेट में गोली मारने की धमकी …

Date:

GOLI MARNE KI DHAMMKI : Rahul Gandhi gets threat to shoot during live debate…

नई दिल्ली, 29 सितंबर। देश की राजनीति में भूचाल तब आ गया जब एक राष्ट्रीय टीवी चैनल की डिबेट में भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक और धमकी भरा बयान दे दिया। लद्दाख हिंसा पर चर्चा के दौरान महादेव ने राहुल गांधी को सीधे-सीधे “सीने में गोली मारने” की धमकी दे डाली। इस घटना ने न सिर्फ कांग्रेस पार्टी बल्कि पूरे राजनीतिक माहौल को हिला दिया है।

कांग्रेस ने लिखा गृह मंत्री को पत्र

कांग्रेस ने इस बयान को बेहद गंभीर बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसी हस्तियों को हिंसा का शिकार होना पड़ा, तब राहुल गांधी को इस तरह की धमकी मिलना बेहद खतरनाक संकेत है।

राजनीतिक स्तर पर बहस या बारूद?

भारतीय टीवी चैनलों की डिबेट्स पहले से ही पक्षपाती सवालों और तीखी झड़पों के लिए जानी जाती रही हैं। लेकिन अब ये मंच हिंसा और हत्या की धमकी तक पहुंच चुके हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है और भाजपा को तुरंत अपने प्रवक्ता पर कार्रवाई करनी चाहिए।

लोकतंत्र पर खतरा

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह घटना सिर्फ राहुल गांधी पर हमले की धमकी नहीं है, बल्कि लोकतंत्र में असहमति की आवाज़ को दबाने का प्रयास है। “लोकतंत्र में तर्क और विचारों की बहस होनी चाहिए, न कि गोलियों की,” एक वरिष्ठ राजनीतिक विशेषज्ञ ने कहा।

क्या कार्रवाई होगी?

अब सबकी नजर केंद्र सरकार और भाजपा के रुख पर टिकी है। सवाल यह है कि क्या भाजपा इस बयान को गंभीरता से लेकर प्रवक्ता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी या फिर इसे सामान्य राजनीतिक बयान कहकर टाल देगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...