रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया शनिवार को नियमित विमान सेवा द्वारा शाम 5.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाम 7 बजे सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों के साथ बैठक। 14 अगस्त विधानसभा स्तरीय आजादी की गौरव यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। 15 अगस्त को सुबह 8.30 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे गांधी मैदान रायपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित गौरव यात्रा के समापन सभा में शामिल होंगे। वे रात 8.20 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।