Trending Nowदेश दुनिया

Presidential Election 2022 : दिल्ली में शुरू हुई ममता बनर्जी की बैठक, मीटिंग में शामिल हुए कई बड़े नेता

Mamta Banerjee’s meeting started in Delhi, many big leaders attended the meeting

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दिल्ली में बैठक शुरू हो गई है. राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर आम सहमति बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने यह मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में हो रही है.

मीटिंग में शामिल हुए कई बड़े नेता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित इस मीटिंग में अखिलेश यादव, शरद पवार, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, महबूबा मुफ्ती जैसे नेता शामिल हो गए हैं. इसके अलावा विपक्षी नेताओं की इस मीटिंग में प्रफुल्ल पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंच गए हैं.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही बुधवार को नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई. मतदान 18 जुलाई को निर्धारित है जबकि मतगणना के लिए 21 जुलाई की तारीख तय है. नामांकन की प्रक्रिया उस दिन शुरू हुई है जब विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर दिल्ली में एक बैठक बुलाई है. उम्मीदवार 29 जून तक नामांकन भर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख दो जुलाई है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

Share This: