Trending Nowशहर एवं राज्य

PRAJWAL REVANNA POTENCY TEST : प्रज्वल रेवन्ना का होगा पोटेंसी टेस्ट

PRAJWAL REVANNA POTENCY TEST: Prajwal Revanna will have potency test.

नई दिल्ली। निलंबित जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार को एसआईटी मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई। इस दौरान उसकी सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे। प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप झेल रहे हैं।

उनके संसदीय क्षेत्र में कथित तौर पर लगभग 3 हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें प्रज्वल रेवन्ना को महिलाओं का शोषण करते देखा गया था। प्रज्वल के पोटेंसी टेस्ट पर विचार चल रहा है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि आखिर पोटेंसी टेस्ट क्या होता है।

एसआईटी ने बताया कि प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी के म्यूनिख शहर से वापस आए हैं। उनको आगे की पूछताछ के लिए सीआईडी कार्यालय लेकर गए हैं। उनका पोटेंसी टेस्ट कराने पर विचार हो रहा है। दरअसल, पोटेंसी टेस्ट के जरिए ही पता चलता है कि आरोपित किसी भी महिला का शारीरिक शोषण करने की क्षमता रखता है कि नहीं।

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: