पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ओडिशा का सबसे बड़ा गांजा सप्लायर को किया गिरफ्तार

Date:

रायपुर। राजधानी की पुलिस ने ओडिसा से एक बड़े गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के नाम का खुलासा रायपुर में गांजा तस्करी में गिरफ्तार एक जीजा-साली ने किया था। इसके बाद रायपुर पुलिस सप्लायर की लोकेशन ट्रेस करते हुए ओडिसा के बरगढ़ पहुंची। पुलिस ने आरोपी सुभाष पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही दोनों को गांजा की सप्लाई की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

10 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल सूचना मिली कि एक कार में गांजा रखकर उड़ीसा से रायपुर की ओर एक व्यक्ति महिला के साथ आ रहा है। पुलिस ने मंदिर हसौद नेशनल हाईवे पर कार की पहचान कर घेराबंदी की। गाड़ी में कबीरनगर निवासी सतीश अग्रवाल(42) और भुईया तालाब निवासी कुमारी कामेश्वरी(18) सवार थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब इन्हें रोककर पूछताछ की तो खुद को जीजा साली बताया था। पुलिस ने कार में रखे सामान की जांच पड़ताल की। तो उसमें करीब 50 अलग-अलग पैकेट में 50 किलो ग्राम गांजा रखा हुआ मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने गांजा ओड़िसा के सुभाष पटेल से लाना बताया। इसके बाद पुलिस ने इनके ऊपर नारकोटिक्स एक्ट के तहत एक्शन लेकर कोर्ट से जेल भेज दिया है। जब्त माल की कीमत करीब 17 लाख रुपये है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...