पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चोर और खरीददार को किया गिरफ्तार…

Date:

Police arrested tractor trolley thief and buyer…-थाना लोरमी के अंतर्गत चिल्फी चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है मामले में पुलिस ने सात आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त पिकअप और चोरी किए 5 ट्राली को जब कर लिया गया है

इस संबंध में चिल्फी चौकी प्रभारी सुशील बंछोर ने बताया कि ग्राम हरदी निवासी दिलेश्वर काठले पिता कुंभकरण काठले उम्र 35 वर्ष चिल्फी चौकी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 29 जनवरी की दरम्यानी रात उसके घर के सामने रखे ट्रैक्टर की ट्राली को पिकअप क्रमांक सीजी 28/6174 के माध्यम से आरोपियों का द्वारा टोचन कर चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रैक्टर मालिक के नींद से जाग जाने के कारण चोरो का चोरी का प्रयास असफल रहा प्रार्थी ने चिल्फी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस आधार पर पुलिस ने चोरो के खिलाफ धारा 379,511,34 के तहत अपराध दर्ज किया घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डीआर आंचला के निर्देश पर एसडीओपी माधुरी धीरहि के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सुशील बंछोर द्वारा टीम के साथ बिछाये गये जाल में ट्रेक्टर ट्राली चोर का सरगना आजुराम पटेल चंगुल में फस गया उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि उसने ग्राम सुरेठा निवासी राजेश बैरागी के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्राली चोरी किया है दोनो आरोपी को हिरासत में लिया गया और कड़ी पूछताछ की गई दोनों ने बताया कि विगत तीन चार माह में कबीरधाम, बेमेतरा के विभिन्न स्थानों से अपने पिकअप से टोचन कर कापादह, जिला कबीरधाम ,ग्राम पुटपुरा, झुलना,मुरता जिला बेमेतरा आदि विभिन्न स्थानों से रात्रि में खुले स्थान में रखें ट्रैक्टर ट्राली को चोरी कर ले जाना और विभिन्न लोगों को कम कीमत में बेच देना बताया

पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर ट्राली को खरीदने वाले 5 आरोपी को गिरफ्तार किया
चिल्फी पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए चोरी के कुल पांच ट्रैक्टर ट्राली जिसकी कीमत लगभग 10 लाख है चोरो से ट्राली खरीदने वाले अनिल पिता गेंद राम टंडन निवासी गुना, राजकुमार पात्रे पिता अश्वनी पात्रे निवासी हरियरपुर नवागढ़, गोकुल पिता पेखनराम साहू निवासी परसवारा पांडातराई ,प्रयागराज साहू पिता रामपाल साहू निवासी परसवारा पांडातराई ,परस चंद्रवंशी पिता बलीराम चंद्रवंशी निवासी मोहगांव पांडातराई से धारा 41( 1-4 )/411,34 भादवी के तहत बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ट्रेक्टर ट्राली चोर गिरोह के सरगना आजुराम पटेल और उसके साथी राजेश बैरागी तथा चोरी के ट्रेक्टर ट्राली के खरीददारो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल मुंगेली भेजा गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुशील बंछोर, आरक्षक देवीचंद नवरंग, लोकेश सिंह राजपूत, यसवंत डिंडोरे, रामशंकर जायसवाल, रमेश बर्मन, कमलेश यादव, अनिल यादव इन सब की सराहनीय भूमिका रही ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...