RAIPUR BREAKING : PM Modi reaches Raipur, will participate in DGP-IG conference…
रायपुर, 28 नवंबर 2025. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर पहुंच गए हैं। वे नवा रायपुर स्थित आईआईएम में आयोजित 3 दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका और कई अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे।
कॉन्फ्रेंस में 8 सत्र होंगे, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी कल और परसो आयोजित 6 सत्रों में भाग लेंगे। पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। इस वर्ष प्रथम स्थान गाजीपुर थाना (दिल्ली), दूसरा अंडमान का पहरगांव थाना और तीसरा कर्नाटक के कवितला थाना को दिया गया।
इस सम्मेलन में देशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सुरक्षा प्रशासक राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, अपराध निवारण और पुलिस सुधार से जुड़े मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करेंगे।
2014 से इस सम्मेलन का स्वरूप लगातार सुधारते हुए देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जा चुका है। पीएम मोदी की मौजूदगी में यह कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण संवाद का मंच साबित होगी।
