Trending Nowशहर एवं राज्य

पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल, 32 पुलिसकर्मी इधर से उधर, नवीन देवांगन कटघोरा भेजे गए

कोरबा । कोरबा में थोक में पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। एसपी ने 32 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। राजेश चंद्रवंशी को करतला थाने का प्रभार दिया गया है। नवीन देवांगन को कटघोरा भेजा गया है। वहीं टीआई लखन पटेल का दो महीने में पांच बार तबादला कर दिया गया है। वहीं एक टीआई सहित 18 को पुलिस लाइन भेजा गया है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: