मड़वा पावर प्लांट में तेंदुआ दिखने से हड़कंप! कर्मचारियों में दहशत, वन विभाग ने आसपास के गांवों में जारी किया अलर्ट

Date:

  जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के मड़वा पावर प्लांट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वॉच टॉवर पर तैनात एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल कैमरे से तेंदुए जैसा वन्यजीव देखा और उसका वीडियो बना लिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद प्लांट के कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

रिहायशी क्षेत्र में बने इस अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत संयंत्र के टावर नंबर-5 के पास यह वन्यजीव देखा गया। कर्मचारी ने वीडियो बनाकर तुरंत प्लांट प्रबंधन और वन विभाग को जानकारी दी। वीडियो में दिखा तेंदुआ प्लांट के अंदर बने सीसी रोड पर टहलता हुआ दिखाई देता है, जो कुछ ही देर बाद घनी झाड़ियों में गायब हो जाता है।

 वन विभाग की टीम मौके पर

सूचना मिलते ही डीएफओ हिमांशु डोंगरे के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की तलाशी ली। वीडियो के आधार पर वॉच टॉवर के आसपास पदचिह्न तलाशे गए, हालांकि झाड़ियों में मिट्टी रेतीली होने से पगमार्क स्पष्ट नहीं मिले।

डीएफओ डोंगरे ने बताया कि —

> “टीम ने उस स्थान की जांच की है, जहां वीडियो शूट हुआ था। पदचिह्न स्पष्ट नहीं हैं, इसलिए अभी यह पुष्टि नहीं की जा सकी है कि वह तेंदुआ था या कोई अन्य वन्यजीव। सतर्कता के तौर पर प्लांट और आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सावधान किया गया है।”

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related