CG BREAKING: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सोमवार रात एक बड़ी वारदात सामने आई है। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के पास जनपद उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता नितेश सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने नितेश सिंह को निशाना बनाकर दो राउंड गोलियां चलाईं, हालांकि वे बाल-बाल बच गए।
इस घटना में उनके पास बैठे दो लोगों को गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फायरिंग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
मस्तूरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
