Trending Nowदेश दुनिया

Panchayat Election: 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान जारी, कई जगहों से EVM खराब होने की सूचना

पटनाः पंचायत चुनाव के पांचवें चरण को लेकर 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान जारी है. आज 93145 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता बटन दबाकर और मुहर लगाकर करेंगे. कुछ प्रखंडों में 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ है. ईवीएम और बॉयमेट्रिक काम नहीं करने के कारण 30 मिनट देरी से वोटिंग शुरू हुई.

पांचवें चरण का चुनाव, धनरूआ के 19 पंचायतों में मतदान शुरू, 1,49,606 मतदाता 281मतदान केंद्रों पर करेंगे वोटिंग, इसमें मुखिया के 19 पद, पंचायत समिति सदस्य के 28 पद, जिला परिषद सदस्य के लिए 3 पद, वार्ड सदस्य के 260 पद, पंच के 163 और सरपंच के 19 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. धनरूआ प्रखंड में कुल 2005 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिसमें महिला प्रत्याशी की संख्या 1101 है.

वैशाली: विदुपुर मतदान केंद्र संख्या 137 पर बायोमेट्रिक खराब काम नही कर रहा ,

गया: जिले के वजीरपुर में बूथ नंपर 223 पर ईवीएम खराब

बेगूसराय: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में 2 प्रखंडों में मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी. 59277 मतदाता 103 मतदान केंद्रों पर 993 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, हर पंचायत को दो सेक्टर में बांटा गया है जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ ही धारा 144 भी लगाई गई हैं.

दरभंगा: 5वें चरण के पंचायत चुनाव के तहत बहादुरपुर प्रखंड के 23 पंचायतों में शुरू हुआ मतदान, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच के कुल 723 प्रत्याशी मैदान में, 1 लाख 94 हज़ार 432 मतदाता करेंगे मतदान.

लखीसराय: तीसरे चरण में ग्राम पंचायत चुनाव की शुरुआत 7 बजे शुरू हुई.

बेगूसराय: जिले के चेरिया बरियारपुर और बखरी प्रखण्ड में पांचवें चरण का मतदान शुरू

गौरतलब है कि 58 प्रखंडों में बनाए गए 7810 भवनों में 12056 मतदान केंद्रों पर वोटिंग है. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग को निर्देश है कि वे पारदर्शी चुनाव के लिए विधि-व्यवस्था की स्थिति पर पैनी नजर रखें. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए बूथों पर बिजली आपूर्ति को लेकर आ रही कठिनाइयों को दूर करने और सचेत रहने की चेतावनी दी गई है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: