वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो इस समय सक्रिय रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान लगातार न्यूक्लियर टेस्ट कर रहे हैं, तो अमेरिका अब खामोश नहीं बैठ सकता।
CBS News को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “रूस परीक्षण कर रहा है, चीन भी कर रहा है, पाकिस्तान भी कर रहा है लेकिन वे खुलकर नहीं बताते। वे अंडरग्राउंड टेस्ट करते हैं, जिससे बाहर किसी को पता नहीं चलता। आप हल्का कंपन महसूस करते हैं, बस इतना ही। लेकिन हम नहीं करते और अब हमें भी करना होगा।”
ट्रंप के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान परमाणु हथियारों की दौड़ को एक नई दिशा दे सकता है और वैश्विक सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
