PAKISTAN AIR STRIKE : पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्रिकेटरों की मौत

Date:

PAKISTAN AIR STRIKE : 3 Afghan cricketers killed in Pakistan airstrike

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की ओर से की गई एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई। ये सभी खिलाड़ी एक फ्रेंडली मैच में हिस्सा लेने के बाद स्थानीय सभा में शामिल हो रहे थे। इस हमले में कुल आठ लोगों की जान गई है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपने आधिकारिक पोस्ट में बताया कि जिन तीन क्रिकेटरों की मौत हुई है, उनकी पहचान कबीर, सिबगातुल्लाह और हारून के रूप में हुई है। तीनों खिलाड़ी पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए थे और घर लौटने के बाद उरगुन जिले में हुए हमले की चपेट में आ गए।

कौन थे कबीर, सिबगातुल्लाह और हारून?

कबीर उरगुन जिले का एक युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर था, जिसे घरेलू क्रिकेट में उभरते खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता था। सिबगातुल्लाह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ACB ने उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट का भविष्य बताया है। वहीं हारून खान का जन्म 15 मार्च 2006 को हुआ था। वह काबुल के एक युवा दाहिने हाथ के बल्लेबाज थे, जिन्होंने लिस्ट ए, टी20 और प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट का उभरता सितारा माना जा रहा था।

ACB ने जताया शोक, सीरीज से लिया नाम वापस

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा कि बोर्ड पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। इस दुखद घटना के बाद ACB ने नवंबर के अंत में होने वाली ट्रायंगुलर T20I सीरीज (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच) से अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया है। अफगान क्रिकेटर राशिद खान, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने भी इस हमले पर गहरा दुख और नाराजगी जताई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related