Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी: पहले दिन से ही किसानों को होगा भुगतान

रायपुर। प्रदेश में इस वर्ष एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होगी। किसानों से खरीदे जाने वाले धान के एवज मेें पहले दिन से ही भुगतान भी शुरू हो जाएगा। मुख्य सचिव अमिताभजैन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव जैन ने धान के परिवहन के लिए 15 अक्टूबर तक परिवहनकर्ताओं से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी करने कहा है।

बैठक में कृषि विभाग के सचिव डा. कमलप्रीत सिंह, वित्त सचिव अलरमेल मंगई डी., खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा, राजस्व सचिव एनएन ए-ा, विशेष सचिव सहकारिता हिमशिखर गुप्ता, नान एमडी निरंजन दास, संचालक कृषि अयाज तम्बोली सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने सीमावर्ती जिलों में संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों का चिन्हांकन करने और उनकी निगरानी के लिए विशेष दल गठित करने के भी निर्देश दिए गए। नए जिलों में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए वहां मार्कफेड एवं बैंक के अधिकारियों को तत्काल कार्य शुरू करने कहा गया है।

Share This: