21 मार्च को 21 दिवंगत नेताओं को जकांछ देगी श्रद्धांजलि, फिर घोषित होगा खैरागढ़ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 21 मार्च को संध्या 5 बजे पार्टी संसदीय बोर्ड की आवश्यक बैठक आहूत की गई है जिसमें खैरागढ़ उपचुनाव को पता करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इससे पूर्व पार्टी के 21 दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा सदस्यता अभियान सहित विभिन्न विषयों पर मंथन किया जाएगा। फिर खैरागढ़ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के महामंत्री महेश देवांगन ने संसदीय दल में शामिल नेताओं को बैठक संबंधी परिपत्र भेजा है। इसके मुताबिक यह बैठक रायपुर के सागौन बंगले में शाम 5 बजे से होगी जिसमें उप चुनाव की रणनीति के साथ संगठन के सदस्यता अभियान पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में खैरागढ़ उप चुनाव में जीत की रणनीति बनाने के साथ उम्मीदवार भी तय किया जाएगा। संगठन की कोशिश है कि विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा जाए।देवांगन ने बताया कि जकांछ संसदीय दल में धर्मजीत सिंह, विधायक और सीएलपी नेता, डॉ. रेणु जोगी, विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. हरिदास भारद्वाज, पूर्व कैबिनेट मंत्री, तिलक राम देवांगन, अध्यक्ष- केंद्रीय चुनाव समिति, राम सिंह अग्रवाल (कोरबा), ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी (बिलासपुर), अमित जोगी, अध्यक्ष, कोंडल राव (जगदलपुर), प्रमोद शर्मा, विधायक, गीतांजलि पटेल (चंद्रपुर), सरदार जरनैल सिंह भाटिया (राजनांदगांव), गीता नेताम (पाली), सुक्कू यादव (शंकरगढ़), डॉ अमीन खान (खरोरा), संतोष गुप्ता, राज्य कोषाध्यक्ष, महेश देवांगन (सदस्य सचिव), सलाह अशोक सिंह, अध्यक्ष- केंद्रीय अनुशासन समिति, डॉ. अनामिका पाल, अध्यक्ष- अजीत जोगी महिला मोर्चा, प्रदीप साहू, अध्यक्ष- अजीत जोगी युवा मोर्चा, रवि चंद्रवंशी, अध्यक्ष- अजीत जोगी छत्र संगठन तथा सलाह भगवानु नायक, मुख्य प्रवक्ता शामिल हैं।
इन दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
देवव्रत सिंह (खैरागढ़ से जेसीसीजे के पूर्व विधायक), गुलाब सिंह (पूर्व विधायक एवं कोर कमेटी सदस्य), मदन डहरिया (पूर्व विधायक एवं कोर कमेटी सदस्य), एलएन सूर्यवंशी, आईएएस (जेसीसीजे केंद्रीय चुनाव समिति के पूर्व अध्यक्ष), अब्दुल हमीद हयात (जेसीसीजे के पूर्व महासचिव), अर्जुन हिरमानी (राज्य साहू समाज के अध्यक्ष और बालोद विधानसभा से जेसीसीजे के पूर्व उम्मीदवार), मुरली अग्रवाल (पूर्व महासचिव एवं कोर कमेटी सदस्य), लक्ष्मण साहू (गरियाबंद जिले के पूर्व जेसीसीजे अध्यक्ष), प्रकाश शर्मा (बलौदा बाजार नगर पालिका उपाध्यक्ष), अरुण जांगड़े (मुंगेली जिले के पूर्व जेसीसीजे अध्यक्ष), भागीरथी चंद्राकर (महसमुंद बीडीसी अध्यक्ष और पूर्व जेसीसीजे सचिव), एसडी सिंह (कोरबा साडा के पूर्व अध्यक्ष और जेसीसीजे के संस्थापक सदस्य) शेख छोटे मियां (महासमुंद जिले के पूर्व जेसीसीजे अध्यक्ष), अनिल जोगी (संस्थापक अजीत जोगी के सबसे छोटे भाई), प्रताप मध्यानी (दुर्ग शहर से जेसीसीजे के पूर्व उम्मीदवार), कार्तिक राम लाखे (आरंग के पूर्व जेसीसीजे ब्लॉक अध्यक्ष), खलील खान (बलोदा बाजार अजीत जोगी युवा मोर्चा अध्यक्ष), बिरजू जांगड़े (जेसीसीजे संयुक्त सचिव), केशव पोद्दार (जेसीसीजे संस्थापक सदस्य), प्रभात झा (जगदलपुर से जेसीसीजे संस्थापक सदस्य), प्रमोद झा (जेसीसीजे सुप्रीमो के पूर्व ओएसडी)।