Trending Nowशहर एवं राज्य

OMG : 12 साल की दुल्हन 45 का दूल्हा, मां इस वजह से करवा रही थी नाबालिग बेटी की शादी

OMG: 12 year old bride 45 year old groom, because of this mother was getting minor daughter married

झारखंड के पलामू में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां 12 वर्षीय लड़की की 45 साल के शख्स से शादी करवाई जा रही थी. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. तुरंत मौके पर पहुंच कर यह शादी रुकवाई गई.

पुलिस ने दूल्हा बने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लड़की को बालिका गृह भेज दिया गया है. हैरानी की बात तो ये है कि लड़की के परिजनों ने ही इस रिश्ते के लिए हामी भरी थी. पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी थी कि रेडमा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में 12 साल की लड़की की 45 वर्षीय शख्स के साथ शादी करवाई जा रही है. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. फिर पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन वाले उस जगह पहुंचे जहां शादी समारोह चल रहा था.

पुलिस को देखते ही शादी में मौजूद लोग घबरा गए. पुलिस ने सबसे पहले दूल्हे को पकड़ा. वह पाटन थाना क्षेत्र के कांकेकला का रहने वाला है. उससे और लड़की के परिजनों से अभी पूछताछ की जा रही है. लड़की को बालिका गृह भेजा गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

मां करवा रही थी नाबालिग बेटी की शादी –

इससे पहले मध्य प्रदेश के आगर मालवा से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां सुसनेर थाना क्षेत्र में आने वाले मेहंदी गांव में एक महिला अपनी नाबालिग बेटी की शादी करा रही थी. लेकिन उसके पति ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. बताया कि उसकी पत्नी जबरदस्ती नाबालिग बेटी की शादी करा रही है.

खबर मिलते ही मौके पर पुलिस जब पहुंची तो महिला खुद दुल्हन बनकर सामने आ गई और कहने लगी कि उसी की शादी हो रही है. मगर, उसकी चालाकी पुलिस के सामने नहीं चली. इसके बाद पुलिस महिला, उसके भाई और उसके पिता को लेकर थाने ले गई.

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: