Trending Nowशहर एवं राज्य

CG SEX RACKET BREAKING : सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में 6 लड़कियों के साथ 3 युवक गिरफ्तार

CG SEX RACKET BREAKING: Sex racket busted, 3 youths arrested with 6 girls in objectionable condition

जांजगीर-चांपा। जांजगीर में बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक मकान में छापा मारकर मौके से 6 महिलाएं और 3 युवकों को हिरासत में लिया। मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक नाबालिक बालिका ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लछनपुर एवं पिसौद में नाबालिक को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा है। नहीं मानने पर मारपीट की जा रही है। नाबालिक बालिका की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई शुरू की।

मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर रेड कार्रवाई की गई इसमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष मौके से हिरासत में लिए गए। घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है इनमें से दो आरोपी रायगढ़ जिले के एक आरोपी कोरबा जिले के और 6 आरोपी जांजगीर जिले के हैं रेड के दौरान संदिग्ध ग्राहक भी घटनास्थल पर मिले जो देह व्यापार मे लिप्त थे। आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपियों के खिलाफ अपराध 347/23 धारा 366ए, 370ए, 370(2), 370(3), 370(4), 373, 294, 506 भादवि के तहत जबरदस्ती देह व्यापार करने के लिए मजबूर करने, मारपीट करने एवं मानव दूर व्यापार में संलिप्त रहने सम्बन्धी रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: