BREAKING: नई दिल्ली ।राजधानी में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। डॉ. बिशंबर दास मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह अपार्टमेंट संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां कई राज्यसभा सांसदों के फ्लैट हैं।
आग लगते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
