chhattisagrhTrending Now

Naxalite surrender: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8-8 लाख के 2 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Naxalite surrender: सुकमा पुलिस के सामने 8-8 लाख रूपए के दो ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें मड़कम मुया पिता स्व. सुक्का (पीएलजीए बटालियन नं. 01 कम्पनी नंबर 02 प्लाटून नंबर 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य, ईनामी 08 लाख रूपये) उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी एलाड़मड़गू थाना भेज्जी जिला सुकमा और मड़कम सन्ना पिता स्व. सोना (पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 01, प्लाटून नंबर 03 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य/पीपीसीएम ईनामी 08 लाख रूपये) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुरनदरभा, कुरसम पारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने पर पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के उद्देश्य से इन्होंने समर्पण किया है.

पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में नीरज कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 219 वाहिनी सीआरपीएफ, परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं निरीक्षक शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया.

आत्मसमर्पित माओवादियों का विवरण:-

(01) मड़कम मुया पिता स्व. सुक्का निवासी एलाड़मड़गू (बटालियन नं. 01 कम्पनी नं. 02 प्लाटून नं. 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य ईनामी 08 लाख रूपये).

नक्सल संगठन में कार्यावधि:-

वर्ष 2020 माह सितम्बर से 2020 माह अक्टूबर तक कोंटा एरिया कमेटी दल सदस्य.

वर्ष 2020 माह नवम्बर से अब तक बटालियन नम्बर 01 कम्पनी नम्बर 02 प्लाटून नं. 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य.

अंतिम धारित हथियार – बीजीएल लांचर .

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: