Naxalite arrested : सुरक्षा बालों को मिली बड़ी सफलता, लाखों के इनामी समेत 2 नक्सली गिरफ्तार
Naxalite arrested : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुण्डा क्षेत्र में सुरक्षा क्षेत्र में नक्सलियों कोंबडी सफलता मिली है। जहां 2 नक्सलियों को कई विस्फोटक सामान के साथ 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में जिला बल, डीआरजी, 165 और 231 वाहिनी सीआरपीएफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
जानकारी के मुताबिक दोनों गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से एक पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। यह गिरफ्तारी नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति कायम रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।