chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER : नक्सली डिप्टी कमांडर और स्नाइपर सोढ़ी कन्ना ढ़ेर

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER : Naxal deputy commander and sniper Sodhi Kanna killed

बीजापुर, 7 जुलाई 2025। BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर और स्नाइपर सोढ़ी कन्ना मारा गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान उसका शव और एक 303 राइफल बरामद की गई है।

रातभर चली मुठभेड़, सुबह मिला शव –

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सली मूवमेंट की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को 4 जुलाई से ऑपरेशन पर रवाना किया गया था। मुठभेड़ रातभर चलती रही और 5 जुलाई की सुबह सोढ़ी कन्ना का शव और हथियार बरामद किए गए।

मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार और सामान –

303 राइफल और 5 जिंदा राउंड

AK-47 मैग्जीन और 59 राउंड

माओवादी वर्दी, रेडियो सेट

डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज

नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री

IG सुंदरराज पी. बोले, 18 महीने में 415 हार्डकोर नक्सली ढेर –

IG सुंदरराज पी. ने बताया कि बीते 18 महीनों में 415 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि DRG, STF, CoBRA और CRPF जैसे बल दुर्गम इलाकों और भारी बारिश के बीच भी ऑपरेशन चला रहे हैं, और यह माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है।

अबूझमाड़, सुकमा और कर्रेगुट्टा में भी नक्सलियों का सफाया –

26 जून को अबूझमाड़ (नारायणपुर) में 6 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली ढेर

11 जून को सुकमा में 5 लाख के इनामी समेत 2 नक्सली मारे गए

7 जून को बीजापुर में 5 नक्सलियों को मार गिराया गया

21 मई को 1.5 करोड़ के इनामी बसवा राजू समेत 27 नक्सली ढेर हुए

इससे पहले कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 24 दिन तक चला अभियान, 31 नक्सली मारे गए

गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी और डेडलाइन –

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 में अपने बस्तर दौरे के दौरान कहा था कि “हथियार डालो, नहीं तो जवानों की गोलियों से खत्म हो जाओगे”। उन्होंने यह भी कहा कि 2026 तक देश से नक्सलवाद का सफाया किया जाएगा। इसके बाद बस्तर और आसपास के इलाकों में नक्सल विरोधी ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं।

नक्सल नेटवर्क को लग रहा बड़ा झटका –

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER लगातार मारे जा रहे बड़े नक्सली लीडर्स और मुठभेड़ों की श्रृंखला से यह साफ है कि सुरक्षाबलों की रणनीतिक कार्रवाइयों से माओवादी संगठन कमजोर हो रहा है। आने वाले महीनों में ऑपरेशन और तेज किए जाने की संभावना है।

 

 

Share This: