नगर पालिक निगम आयुक्त ने ली डाटा सेंटर अधिकारियों की बैठक, दिए ये आवश्यक निर्देश 

Date:

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम डाटा सेंटर में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अनेक आवश्यक निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। उन्होने निर्देश दिये कि सभी संबंधित अधिकारीगण प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे सफाई कार्य के निरीक्षण पर निकले। सभी अधिकारी वार्डो में सफाई कामगारों की उपस्थिति की जांच करने उनकी गिनती करवाये और सभी ट्रांसफर स्टेशन का प्रतिदिन निरीक्षण करें। सभी ट्रांसफर स्टेशन में आने वाली गाडियो की मॉनिटरिंग करेंगे, विशेषकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य में लगी गाड़ियो की मॉनिटरिंग करेंगे। सभी ट्रांसफर स्टेशन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये है।

आयुक्त ने निर्देशित किया है कि सफाई कार्य और नगर निवेश विभाग के कार्यों में कितना ई चालान किया गया है, प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त को दी जाये। कही भी जीव्हीपी नहीं मिलना चाहिए। स्वास्थ्य एवं नगर निवेश विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिन डेशबोर्ड में किये गये कार्यों की एंट्री करवाने के निर्देश प्रतिदिन की कार्यवाही के संबंध में दिये गये है। जोन नगर निवेश विभागो एवं नगर निवेश मुख्यालय उडनदस्ता द्वारा पृथक-पृथक कार्यवाही की जानकारी देने निर्देशित किया गया है। प्रतिदिन कार्यों हेतु जोनो के नगर निवेश विभाग एवं निगम मुख्यालय उडनदस्ता को कार्य संबंधी लक्ष्य देने निर्देशित किया गया है।

आयुक्त ने निर्देश दिये हे कि जीई मार्ग में विज्ञापन होर्डिंग नहीं लगने दिया जाये। एमओएस के उल्लंघन पर प्रतिदिन प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये गये है। प्रतिदिन संध्या को वाणिज्यिक क्षेत्र में विडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करवाने निर्देशित किया गया है। वहीं निदान 1100 और कलेक्टर कॉल सेंटर का समुचित प्रचार- प्रसार करने निर्देशित किया गया है ताकि आमजन इसमे शिकायते दर्ज कराकर त्वरित निदान प्राप्त कर सके।

आयुक्त ने मानसून को दृष्टिगत रखकर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने की योजना प्रस्तावित करने के निर्देश समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु दिये है। ठेले वालो द्वारा डस्टबीन नहीं रखे जाने पर वहां नियमित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। नगर निगम की भूमियों को सुरक्षित करने उनपर नगर निगम के आधिपत्य का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आबंटित आवासो और भवनो का सर्वे कार्य करवाने के निर्देश आयुक्त ने दिये है।

आयुक्त द्वारा ली गई बैठक में अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, पंकज के शर्मा, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, श्री जसदेव सिंह बाबरा, श्रीमती प्रीति सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन श्री रघुमणी प्रधान, कार्यपालन अभियंता श्री आशुतोष सिंह, श्री अंशुल शर्मा जुनियर, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन श्री योगेश कडु, आईटी विशेषज्ञ श्री रंजीत रंजन, प्रोग्रामर श्री राधेश्याम एक्का, उप अभियंता श्री नीतिश झा, श्री अमित सरकार, सुश्री प्रेरणा अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगणों की उपस्थिति रही।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: IPS रतनलाल डांगी चंदखुरी ट्रेनिंग अकादमी के निदेशक पद से हटाए गए…

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक...

Rural Health Coordinator Recruitment Examination: HGMF25 परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी, जानिए क्या क्या रहेगा प्रतिबंधित

Rural Health Coordinator Recruitment Examination: रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल...

Jaggi murder case: सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकारी CBI की अपील, हाईकोर्ट वापस भेजा केस

Jaggi murder case: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के चर्चित रामअवतार जग्गी...