Trending Nowखेल खबर

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराया

दिल्ली  इंडियन प्रीमियर लीग  के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 14 रन से हरा दिया। अर्जुन तेंदुलकर ने 20वें ओवर में 20 रन डिफेंड किए। उन्होंने आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार को कैच आउट कराकर अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया।

कैमरून ग्रीन ने 19वें ओवर में 4 ही रन दिए। उन्होंने पहली पारी में 64 रन की नॉटआउट पारी भी खेली। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 19.5 ओवर में 178 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई से कैमरून ग्रीन ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने आखिर तक बैटिंग कर टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचाया।
मयंक अग्रवाल और हेनरिक क्लासेन लगातार ओवरों में आउट हो गए। क्लासेन 14वें ओवर में पीयूष चावला और मयंक 15वें ओवर में राइली मेरिडिथ का शिकार हुए। दोनों के आउट होने के बाद हैदराबाद बैकफुट पर चली गई।

सनराइजर्स हैदरादाबाद को आखिरी 2 ओवर में 24 रन की जरूरत थी। अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर थे। 19वें ओवर में कैमरून ग्रीन ने 4 ही रन दिए, जिस कारण 20वें ओवर में अर्जुन तेंदुलकर के पास डिफेंड को 20 रन मिले। उन्होंने आखिरी ओवर में 5 ही रन दिए और एक विकेट भी लिया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 4.4 ओवर में 41 रन जोड़े। रोहित 28 रन बनाकर थंगारसु नटराजन का शिकार हुए। टीम ने फिर 6 ओवर में एक विकेट पर 53 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 33 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। आईपीएल के डेब्यू सीजन में ग्रीन का यह पहला ही अर्धशतक है। वह 5वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे। ग्रीन 64 के स्कोर पर नॉटआउट रहे।

मुंबई से ग्रीन के अलावा ईशान किशन ने 38, तिलक वर्मा ने 37, रोहित शर्मा ने 28, टिम डेविड ने 16 और सूर्यकुमार यादव ने 7 रन बनाए। एसआरएच से मार्को यानसन ने 2, भुवनेश्वर कुमार और थंगारसु नटराजन ने एक-एक विकेट मिला। एक बैटर रन आउट हुआ।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के आईपीएल में 6000 रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर चौका लगाने के साथ यह कारनामा किया। रोहित से पहले विराट कोहली, शिखर धवन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ही ऐसा कर सके हैं।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: