रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को विधानसभा में नक्सल हमले से संबंधित तीन न्यायिक जांच रिपोर्ट पेश की। इनमें ताड़मेटला, तिम्मापुर, स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले और मोरपल्ली नक्सली हमला व मदनवाड़ा मुठभेड़ शामिल है। इनमें से मदनवाड़ा मुठभेड़ पर न्यायिक जांच आयोग ने तत्कालीन आईजी और निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता को दोषी ठहराया है। इस मुठभेड़ में एसपी विनोदशंकर चौबे और पुलिस जवान शहीद हुए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मुकेश गुप्ता की लापरवाही से यह घटना हुई है।