Trending Nowशहर एवं राज्य

मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से दिया इस्तीफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री TS सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, बीते दिनों बड़ी संख्या में APO पर कार्रवाई की गई थी. इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. TS सिंहदेव सिर्फ पंचायत विभाग से इस्तीफा दिए हैं. वे अभी स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगे. बता दें कि बीते दिनों प्रदेशभर के करीब 10,000 मनरेगाकर्मी राजधानी में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 63 दिनों से हड़ताल पर थे. इससे सरकार ने APO पर कार्रवाई कर दी थी, जिसमें 21 सहायक परियोजना अधिकारियों को निलंबित किया गया था. फिलहाल सभी अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है. यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए देखते रहे जनता से रिश्ता.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: