Trending Nowशहर एवं राज्य

वन विभाग के विवादित एसडीओ का 9 साल बाद तबादला

पेंड्रा. मरवाही वनमंडल के बहुचर्चित एसडीओ संजय त्रिपाठी का आखिरकार तबादला कर दिया गया। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव देवेन्द्र भारद्वाज ने एकल तबादला आदेष पत्र जारी करते हुये संजय त्रिपाठी को पीसीसीएफ कार्यालय रायपुर में सहायक वन संरक्षक के पद पर पदस्थापना का आदेष जारी किया है। संजय त्रिपाठी विगत 9 सालों से मरवाही वनमंडल में पदस्थ रहे हैं. पहले मरवाही में रेंजर के पद पर फिर पेंड्रा में एसडीओ के पद पर प्रमोषन पाकर कार्यरत रहे हैं।

वहीं करीब 7 महीने तक इनको मरवाही डीएफओ का प्रभारी भी बनाया गया था इनके खिलाफ लैंटाना उन्मूलन, कैम्पा और क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण सहित अन्य योजनाओं और निर्माण में भ्रश्टाचार किये जाने की षिकायतें मुख्यमंत्री से की गयी जिसके बाद यह कार्यवाही होना माना जा रहा है। उनकी जगह अभी एसडीओ पेंड्रा पर किसी का भी ट्रांस्फर नहीं किया गया है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: