रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत बुधवार को ग्राम खिसोरा में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की है।
इस दौरान, बघेल ने घोषणा करते हुए मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का सप्ताह में दो दिन लिंक कोर्ट प्रारंभ करने, खिसोरा में हाई स्कूल का निर्माण करने, खिसोरा के बस्तीपारा में नवीन प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाना, खिसोरा बाला तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाना, खिसोरा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हेतु नया भवन बनवाने, करेलीबड़ी को उप तहसील का दर्जा देने, ग्राम पंचायत मोतिमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण करवाना, सिंगपुर क्षेत्र के बुढ़ीगढ़ पर्यटन स्थान में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना करना और ग्राम पंचायत सिंगपुर में देवगुड़ी निर्माण व मरम्मत कार्य करना शामिल है।