Trending Nowशहर एवं राज्य

अरुण साव बोले 92 हजार करोड का निवेश और 1 लाख रोजगार का दावा खोखला

रायपुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश सरकार पर तंज कैसा है। उन्होंने दवा किया है कि राज्य की कांग्रेस सरकार का वादा और का दावा झूठा साबित हो गया है। उनका कहना है कि भूपेस सरकार का दावा था 92 हजार करोड का निवेश आएगा लेकिन निवेश आया केवल 4 हजार करोड़ का । दावा था कि एक लाख लोगों को नए निवेश से रोजगार मिलेगा मिला सिर्फ 3 हजार लोगों को।

कांग्रेस के राज में हर तरफ अराजकता ,गुंडागर्दी का वातावरण है सड़कें खराब हो चुकी सरकार किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दे रही है सामान्य से सामान्य काम करवाने लाखों रुपए की रिश्वत ली जा रही है इन्हीं सब चीजों से त्रस्त होकर कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में अब कोई निवेश नहीं करना चाहता।
भाजपा लगातार कहती आई है कांग्रेस विकास विरोधी है और यह प्रमाणित हुआ जहां कांग्रेस रहेगी उस प्रदेश में गरीबी भुखमरी बेरोजगारी ही रहेगी।
नया निवेश न आने से छत्तीसगढ़ के विकास की संभावनाओं को गहरी चोट पहुंची है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: