MEETING BIG UPDATE : AICC की बैठक में मुख्यमंत्री व PCC चीफ ने किया शिरकत, मीटिंग थी खास

MEETING BIG UPDATE: Chief Minister and PCC Chief attended the AICC meeting, the meeting was special
रायपुर। दिल्ली में आज एआईसीसी की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शामिल हुए. देर रात सीएम दिल्ली से रायपुर लौटेंगे. बैठक में महंगाई के मुद्दे पर प्रस्तावित आंदोलन पर चर्चा हुई. महंगाई के विरोध में कांग्रेस दिल्ली में महारैली निकालेगी, जिसमें लाखों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है. जनता के हित में कांग्रेस दिल्ली में महारैली निकालेगी. 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली आयोजित होगी, जिसमें लाखों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे. छत्तीसगढ़ से हजारों नेता कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे. स्पेशल ट्रेन से सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी दिल्ली जाएंगे.