BIG NEWS : भारत-पाक सीमा पर देखा गया ड्रोन, क्या किसी बड़े हमले की साजिश, इलाके में सर्च अभियान जारी

BIG NEWS: Drone seen on Indo-Pak border, is there any major attack conspiracy, search operation continues in the area
डेस्क। भारत पाकिस्तान सीमा के पास अटारी के गांव मुहावा में ड्रोन दिखाई दिया, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से फायरिंग की गई. गोलीबारी के दौरान ड्रोन वापस चला गया. इसके बाद बीएसएफ की तरफ से इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. सूत्रों ने कहा कि ड्रोन को आईबी के भारतीय हिस्से में सुल्तानपुर इलाके में देखा गया था.
उन्होंने कहा, ड्रोन पर गोलीबारी की गई और उसे आईबी के पाकिस्तान की ओर वापस जाने के लिए मजबूर किया गया. इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की मदद से आतंकी संगठनों की और से जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियार गिराना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है.