Trending Nowशहर एवं राज्य

VIRAL NEWS : नशे में धुत प्रधानमंत्री का VIDEO वायरल, विपक्षी पार्टियों ने बोला तीखा हमला

VIDEO of Drunken Prime Minister goes viral, opposition parties attack

डेस्क। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का पार्टी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद विवाद हो गया है. फिनलैंड के विपक्षी नेताओं ने वीडियो को लेकर सना मरीन को घेरना भी शुरू कर दिया है. यहां तक कि उनसे ड्रग टेस्ट की भी मांग की जा रही है. हालांकि, सना मरीन ने ड्रग्स लेने के मामले में सफाई देते हुए कहा है कि पार्टी के दौरान उन्होंने सिर्फ शराब का सेवन किया था.

सोशल मीडिया पर सना मरीन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह अपनी दोस्तों के साथ नाचते हुए और गाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं.

पीएम सना मरीन बोलीं – उन्हें पता था कि वीडियो बन रही है –

पीएम सना मरीन ने अपने लीक वीडियो को लेकर कहा कि उन्हें इस बात का पता था कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है लेकिन वे दुखी हैं कि उनकी वीडियो को पब्लिक कर दिया गया.

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने कहा कि हां उन्होंने पार्टी की, डांस किया और सिंगिंग भी की. ये सभी पूरी तरह से लीगल चीज हैं. वहीं ड्रग्स के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कभी ऐसा समय नहीं आया है, जब उन्हें ड्रग्स करते हुए देखा गया हो या वे किसी ड्रग्स का सेवन करने वाले को जानती हों.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएम सना मरीन ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि उनकी एक पारिवारिक जिंदगी है, प्रोफेशनल जिंदगी है और उनके पास थोड़ा खाली समय भी है जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ बिता सकें.

मुझे कुछ भी बदलाव करने की जरूरत नहीं- सना मरीन –

सना मरीन ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें अपने बिहेवियर में किसी भी तरह का कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा ऐसी ही रहेंगी जैसी वे हमेशा से थीं.

वहीं फिनलैंड के विपक्षी नेता रीका पूर्रा ने सना मरीन की वीडियो लीक मामले में तीखा हमला बोला. विपक्षी नेता ने कहा कि फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन को ड्रग टेस्ट कराना चाहिए. वहीं विपक्षी दल के अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री मरीन के साथ-साथ मीडिया पर भी निशाना साधा. उनका कहना है कि देश के जरूरी आंतरिक मामलों को छोड़कर सिर्फ पार्टी की बात की जा रही है.

एक फिनलैंड के राजनीतिक पत्रकार रोबर्ट संडमैन ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि इस मामले में वो लोग भी हैं जो कह रहे हैं कि इस उम्र की महिला के लिए दोस्तों के साथ मजे करना आम बात है और वो भी लोग हैं जो इस मामले में अचंभित हैं.

कौन हैं फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन –

सना मरीन दुनिया की सबसे यंग प्रधानमंत्री कही जाती हैं. वे कई बार पार्टियों में मस्ती करती हुई नजर आ चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने क्लब जाने के लिए माफी भी मांगी थी क्योंकि उस दौरान वे एक कोविड संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आ गई थीं. हाल ही में जर्मन न्यूज आउटलेट बिल्ड ने सना मरीन को दुनिया की सबसे ज्यादा कूलेस्ट प्राइम मिनिस्टर बताया था.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: