रायपुर -आज विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम मुख्यालय भवन के भूतल पर स्थित नगर निगम प्रेस और जनसम्पर्क विभाग में नगर निगम की मिनी ऑफसेट मशीन की परम्परागत पूजा की.
इसके साथ नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी,जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, जोन 4 अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव ने प्रेस और जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित निगम की मिनी ऑफसेट मशीन मशीन की पूजा की और प्रेस और जनसम्पर्क विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दशहरा पर्व के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनायें दीं.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने रावणभाठा फिल्टरप्लान्ट में विजयादशमी पर्व पर परम्परागत रूप से मशीनों की पूजा रावणभाठा फिल्टरप्लांट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ करते हुए उन्हें दशहरा पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें दीं.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने रावणभाठा फिल्टरप्लान्ट के समीप स्थित सुप्रसिद्ध दक्षिणमुखी श्रीहनुमान मन्दिर में रामदूत हनुमानजी की पूजा करते हुए विजयादशमी पर्व की सभी नगरवासियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए प्रत्येक नगरवासी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने और रायपुर शहर को स्मार्ट राजधानी शहर के रूप में स्वच्छ, सुन्दर बनाकर, सुव्यवस्थित तौर पर विकसित करने सकारात्मक प्रेरणा ऊर्जा शक्ति प्रदान करने रामदूत हनुमानजी के दिव्य श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की.
