Trending Nowशहर एवं राज्य

शहीद राजेश कुमार हुए पंच तत्व में विलीन, निजनिवास रवेली में भव्य रहा अतींम यात्रा

छुरा. बीते दिनों झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत गस्त के द्वौरान आईटी ब्लास्ट में शहीद हुए राजेश कुमार ध्रुव का पार्थिव देह पहूंचा जहां शहीद के अतींम दर्शन के लिए एक बड़ा जन सैलाब उमड़ पड़ा जहां लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए फूल बरसा कर जयकारा लगा उनका स्वागत किया।

शहीद के पार्थिव देह को क सर्व प्रथम उनके घर ले जाया गया जहां उनके माता पिता व धर्म पत्नी के सम्मुख अतींम दर्शन के लिए रखा गया जहां उनके करीबियों ने आखरी बार उनका चेहरा देखा इस समय बेहद मार्मिक दृश्य लोगों के सामने निकल कर सामने आया की बुड़े मां बाप अपने जवान बेटे को ताबूत में लेटे हुए देख रहे थे और दूसरी ओर उनकी पत्नी जो अपने जीवन साथी को अपना साथ छोड़ते हुए देख रही थी जब वह अपने खोख में छ: महिने के नन्हें शिशु को रखे हुए इस बात के लिए बिलख रही थी कि वह बच्चा आगे चलकर अपने पिता के उंगली पकड़कर कर कभी चल नहीं पायेगा।

Chhattisgarh Crimes

इसके पश्चात ग्राम रवेली के प्राथमिक शाला में शहीद को रखा गया जहां वे अपना प्रारंभिक शिक्षा अर्जित किये थे यहां समस्त ग्रामवासी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा अतींम भेंट किया गया जहां लोगों ने अमर शहीद के नारे लगाते हुए गांव से मुक्ति धाम तक रंगोली व फूलों से सजे रास्ते से लेजाया गया जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ पुलिस एवं सेना के जवानों ने गाड आफ ओनर दिया गया जिसके बाद ताबूत में लपेटे तिरंगें को उनके पिताजी को भेंट कर मुखाग्नि प्रदान कर वीर सपूत की अमरता की कामना उपस्थित जन सैलाब ने किया।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: