दस दिनों के अंदर प्रत्येक जोन में वेडिंग जोन चिह्नित करें : महापौर मीनल चौबे

Date:

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने निर्देश दिए हैँ कि जनसुविधा हेतु रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग औऱ सभी 10 जोनों के नगर निवेश विभाग के अभियंताओं को रायपुर नगर निगम में नक्शा पास करवाने आवेदन देने वाले सभी आवेदक नागरिकों को तय समयसीमा के भीतर नक्शे पास करके दे दिया जाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित नगर निवेश विभाग के अभियंतागण सीधे जवाबदेह होंगे. नक्शा पास करने वाले आवेदकों को घुमाना -फिराना बंद करें. किसी भी आवेदक को नगर निगम रायपुर में नक्शा पास करवाने कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए इसका नगर निगम अभियंता विशेष ध्यान रखें. तय समय सीमा के भीतर नक्शे पास करने सभी पंजीकृत आर्टिटेक्ट औऱ नागरिकों को जानकारी दे देवें कि आवेदन के साथ एक बार में सभीआवश्यक दस्तावेज आवेदन में लगाकर नक्शा पास करवाने आवेदन देवें, ताकि इसमें कदापि विलम्ब ना होने पाए.

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा, अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा,श्री विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश पी. नायडू, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन कमिश्नरों, उपायुक्तगणों, कार्यपालन अभियंताओं, नगर निवेश विभाग के सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं, एनयूएलएम मिशन मैनेजरश्रीमती सुषमा मिश्रा, सुश्री कोमल भटनागर औऱ नगर निवेश विभाग के अन्य सम्बंधित कर्मचारियों की बैठक लेकर नगर निवेश विभाग के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जीई मार्ग में टाटीबंध से तेलीबाँधा तक मार्ग विभाजक को नो फ्लैक्स स्ट्रीट घोषित करने के निर्देश दिए हैँ

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी जोन कमिश्नरों को नो वेंडिंग जोन क्षेत्रों को अभियान चलाकर कब्जामुक्त करवाने, सभी जोनों में नए वेंडिंग जोन विकसित करने, सभी जोनों में अवैध निर्माणों, अवैध प्लाटिंग पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैँ.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...