MALAIKA ARORA : क्या प्रेग्नेंट हैं मलाइका अरोड़ा? अर्जुन कपूर का आया ऐसा रिएक्शन ..
MALAIKA ARORA: Is Malaika Arora pregnant? Arjun Kapoor’s reaction came like this..
डेस्क। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बी टाउन के मोस्ट रोमांटिक और एडोरेबल कपल हैं. मलाइक-अर्जुन कि सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैंस का दिल भी खुशी से बाग-बाग हो जाता है. लेडी लव मलाइका के लिए अर्जुन कपूर काफी प्रोटेक्टिव भी हैं. उनके लिए अर्जुन किसी से भी भिड़ जाते हैं. ऐसे में मलाइका को लेकर उड़ रही प्रेग्नेंसी की अफवाह पर भी अर्जुन कपूर का गुस्सा फूट पड़ा है. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर अर्जुन ने क्या कहा? आइए जानते हैं.
मलाइका की प्रेग्नेंसी की खबरों का अर्जुन ने बताया सच
दरअसल, ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि बी टाउन की गॉर्जियस डीवा मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट हैं. अर्जुन और मलाइका अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. वारयल रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि अक्टूबर में जब अर्जुन और मलाइका लंदन गए थे, तब मलाइका ने अपने करीबियों के साथ प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी.
मलाइका की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो गई. हर तरफ सिर्फ मलाइका और अर्जुन के ही चर्चा होने लगे. ऐसे में अपने और मलाइका को लेकर उड़ रही इस अफवाह पर अर्जुन कपूर ने रिएक्ट किया है और बताया कि आखिर सच क्या है.
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके ऐसी अफवाह फैलाने वालों को फटकार भी लगाई है. अर्जुन ने अपनी पोस्ट में लिखा- ये अब तक की सबसे गिरी हुई चीज है और आपने इसे बहुत कैजुअली किया है. इस तरह की बेकार की खबरों को लिखना बहुत इंसेंसिटिव और पूरी तरह से अनएथिकल है. इस तरह की खबरें लगातार लिखी जा रही हैं. हम इन खबरों को कई बार इग्नोर कर देते हैं, लेकिन फिर ये मीडिया में फैल जाती हैं और सच बन जाती हैं. ये सही नहीं है. हमारी पर्सनल लाइफ से खेलने की हिम्मत मत करना.
फैंस के फेवरेट कपल के अर्जुन-मलाइका
अर्जुन कपूर ने अपनी पोस्ट से इतना तो साफ कर दिया है कि मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है. अर्जुन ने लोगों से अपील भी की है कि वो इस तरह की बेकार की खबरें ना फैलाएं.
अर्जुन और मलाइका की बात करें तो उन्होंने हमेशा अपने लवी-डबी मोमेंट्स से फैंस के दिल जीते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस का हमेशा से ही बेशुमार प्यार मिला है. कपल की शादी की खबरें भी चर्चा में बनी रहती हैं. अब मलाइका की प्रेग्नेंसी की खबरों ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे. लेकिन अर्जुन सच बताकर हर किसी की गलतफहमी को दूर कर दिया है.