
MAHAKUMBH 2025: Why did viral girl Monalisa leave Mahakumbh?
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन इस बार एक लड़की की खूबसूरती ने चर्चा का नया विषय बना दिया। इंदौर से माला बेचने आई मोनालिसा, जिनकी खूबसूरत आंखों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई, अब महाकुंभ छोड़ चुकी हैं।
मोनालिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और देखते-देखते वह एक स्टार बन गईं। कई यूट्यूबर्स ने उनका इंटरव्यू लिया, जबकि कई लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए बेताब रहते थे। यह दीवानगी इतनी बढ़ गई कि मोनालिसा को इससे परेशान होकर महाकुंभ छोड़ना पड़ा।
मोनालिसा ने क्यों छोड़ा महाकुंभ? –
मोनालिसा की दो बहनें अभी भी महाकुंभ में माला बेच रही हैं। उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि मोनालिसा के पीछे लोग दौड़ते रहते थे, और उसे माला बेचने का समय नहीं मिलता था। एक दिन वह अपने पिता के पास गई और रोते हुए कहा कि लोग उसे परेशान कर रहे हैं और उसके पीछे दौड़ रहे हैं।
इसके बाद, मोनालिसा के पिता ने उसे घर वापस जाने का आदेश दिया, ताकि वह शांति से रह सके। मोनालिसा की बहन विद्या ने बताया, “वह माला बेचने आई थी, लेकिन लोग उसके वीडियो छुप-छुपकर बना रहे थे, जिससे वह परेशान हो गई।”
खूबसूरती की तारीफ और परेशानी –
जब मोनालिसा की बहन से पूछा गया कि क्या खूबसूरती की तारीफ में कोई बुराई है, तो उन्होंने कहा, “हमेशा खूबसूरती की तारीफ करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन मोनालिसा यहां माला बेचने आई थी। उसे अपना काम करने नहीं दिया जा रहा था।”
मोनालिसा की कहानी महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की दीवानगी के कारण उत्पन्न होने वाली परेशानियों को उजागर करती है, जहां एक साधारण काम भी अत्यधिक ध्यान आकर्षित कर सकता है।