chhattisagrhTrending Now

CG में पागल कुत्ते का आतंक, 3 मासूमों समेत 7 लोगों काटा

बालोद। छत्तीसगढ़ में पागल कुत्तों के हमले की घटना बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में बिलासपुर में एक आवारा कुत्ते ने 8 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। ऐसा ही मामला अब बालोद जिले से सामने आया है, जहां एक पागल कुत्ते ने 3 अलग-अलग गांव में घूम-घूमकर 3 मासूम बच्चों समेत 7 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस हमले में घायल एक शख्स का होंठ बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर धमतरी में रेफर किया गया है। पागल कुत्ते के आतंक से तीनों गांव के ग्रामीणों में दशहत का माहौल है।

 

बता दें कि इस पागल कुत्ते के हमले में घायल 7 लोगों में से 2 ग्राम चिहरो और किसनपूरी के रहने वाले है, जबकि 5 ग्राम आमाडुला के निवासी है। स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉक्टर उत्तम साहू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आवारा कुत्ते के हमले घायल सभी लोगों का इलाज जारी है, वहीं गंभीर रूप से घायल ग्राम चिहरो निवासी 56 वर्षीय भागवत पिता राम सिंह को बेहतर इलाज के लिए धमतरी रेफर किया गया है।

पागल कुत्ते के हमले में घायल

वेदांत पिता सोहनलाल उम्र 5 वर्ष ग्राम किसनपुरी
सेमुअल पिता जयंत कुमार उम्र 9 वर्ष ग्राम आमाडुला
पाखी पिता किशुनलाल उम्र 8 वर्ष ग्राम आमाडुला
हुकलाल पिता मेहतरू उम्र 45 वर्ष ग्राम आमाडुला
आनंद पिता तारापद उम्र 57 वर्ष ग्राम आमाडुला
मनोतीन बाई पति फागुराम उम्र 60 वर्ष ग्राम आमाडुला
भागवत पिता रामसिंह उम्र 56 वर्ष ग्राम चिहरो

2023 दर्ज हुए थे 1 लाख से ज्यादा डॉग बाइट के मामले
गौरतलबी है कि छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग ने बीते अगस्त माह में 2023 के दौरान पूरे प्रदेश में डॉग बाइट (कुत्ते का काटना) के आंकड़े जारी किए थे। जिसके अनुसार, साल 2023 के 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक प्रदेश में 1 लाख 19 हजार 928 डॉग बाइट के मामले दर्ज हुए थे। इनमें तीन लोगों की मौत भी हुई है। राजधानी रायपुर में कुत्तों के काटने का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। रायपुर में 15 हजार 953 कुत्ते काटने के मामले सामने आए, जबकि दुर्ग में 11 हजार 84 और बिलासपुर में 12 हजार 301 मामले सामने आए थे।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: