chhattisagrhTrending Now

सनकी आशिक की करतूत, युवती ने शादी से किया इंकार तो अश्लील फोटो-वीडियो किया वायरल

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में महिलाओं/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जुलाई 2023 में उसका परिचय सोशल मीडिया इंस्टाग्राम / फेसबुक के माध्यम से आकाश रजक निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश से हुआ था, जिसका मोबाईल नंबर 99818-80732 है, दोनो के मध्य फेसबुक एवं मोबाईल नंबर के जरिये बातचीत होता था, आकाश रजक के कहने पर विश्वास कर प्रार्थिया अपना फोटो भेजी थी आकाश रजक उसके बर्थडे पर गिफ्ट भी भेजा था और इससे शादी करूंगा बोला था। इसी दौरान प्रार्थिया को जानकारी हुआ कि आकाश रजक पहले से शादीशुदा है।

जिसका एक बच्चा भी है तब यह उससे बात करना कम कर दी तथा शादी करने से मना कर दी तो आकाश रजक इसे बात करने के लिये कहता था, और बात नही करेगी तो तेरा एवं तेरे परिवार का अश्लील फोटो एवं वीडियों वायरल कर दूंगा कहकर धमकी देता था, कि आकाश रजक प्रार्थिया का अश्लील फोटो एवं वीडियों तथा उसके मां एवं बहन तथा सहेली का फोटो एवं वीडियों में गंदे भद्दे मैसेज लिखकर सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम में पोस्ट कर वायरल कर दिया कि शिकायत पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी के मोबाईल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर आरोपी आकाश रजक को हरसंभव प्रयास कर पकडा गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल वीवों कंपनी का जप्त किया गया, आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। महिलाओ/नाबालिग से संबंधित अपराधों में अपराधियों का हरसंभव पता तलाश कर पकड़कर कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: