LOK SABHA ELECTION EXIT POLL 2024 : एग्जिट पोल से जुड़ी किसी भी डिबेट में शामिल नहीं होगी कांग्रेस

Date:

LOK SABHA ELECTION EXIT POLL 2024: Congress will not participate in any debate related to exit poll.

नई दिल्ली। कांग्रेस एग्जिट पोल से जुड़ी किसी भी डिबेट में शामिल नहीं होगी, पवन खेड़ा ने कहा- नतीजों के बाद सहर्ष भाग लेंगे। पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की नजरों में नतीजे आने से पहले किसी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाकर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं। किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस 4 जून से बहस में खुशी-खुशी हिस्सा लेगी।

नाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के बाद शनिवार देर शाम से तमाम न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। इस बीच कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है कि पार्टी एग्जिट पोल के किसी भी डिबेट में भाग नहीं लेगी।

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आगामी एग्जिट पोल बहस में भाग नहीं लेने के पार्टी के फैसले पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आगामी एग्जिट पोल डिबेट्स में पार्टी द्वारा भाग नहीं लिए जाने के निर्णय पर हमारा वक्तव्य: मतदाताओं ने अपने मत दे दिए हैं एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे।”

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाकर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है। किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में खुशी-खुशी हिस्सा लेगी।”

गौरतलब है कि शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरण की वोटिंग के बाद देर शाम से तमाम न्यूज चैनल्स पर एग्जिट पोल आने और उन पर गर्मागरम बहस शुरू हो जाएगी। 4 जून को लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...