Trending Nowशहर एवं राज्य

Lakhimpur case:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गवाहों की सुरक्षा होनी चाहिए, यूपी सरकार से आशीष मिश्रा की जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा

नई दिल्ली। आशीष मिश्रा को जमानत देने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गवाहों की रक्षा की जानी चाहिए। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा। अदालत मामले की आगे 24 मार्च को सुनवाई करेगी।

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हैं, जिसमें चार किसानों को कथित तौर पर एक वाहन ने कुचल दिया था। इसके बाद हुई हिंसा में चार अन्य की मौत हो गई। घटना पिछले साल अक्टूबर में उत्तर प्रदेश में हुई थी।

गवाहों की रक्षा करें’

कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट की बेंच को बताया कि मामले के एक गवाह पर 12 मार्च को हमला किया गया था.

भारत के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार से उसी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी और कहा कि गवाहों को रक्षा किया जाना चाहिए।

अदालत ने उत्तर प्रदेश राज्य के वकील से कहा कि यह क्या है? एक विशिष्ट आरोप है कि 12 मार्च को एक गवाह पर हमला किया गया था। आपको एक विस्तृत हलफनामा दाखिल करना होगा।

साथ ही आशीष मिश्रा को उनकी जमानत रद्द करने की याचिका पर नोटिस जारी किया गया है।

advt-june2025
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: