Trending Nowक्राइम

3 घंटे के अंदर ही आतुरगांव के पास हुए ट्रक ड्राइवर के साथ लूट के आरोपियों को कोतवाली कांकेर थाना प्रभारी ने धर दबोचा

  • आंध्रा से नारियल लोड कर बिहार जाने के लिए निकले थे
  • स्कॉर्पियो में आए आरोपी प्रिंस शर्मा , विशाल साहू ने आतुर गांव के पास ट्रक को रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट कर 4800 रुपये तथा मोबाइल लूट लिए थे

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर पीड़िता के सूचना देने के बाद थाना प्रभारी शरद दुबे तुरंत एक्शन मोड में आकर केशकाल थाना फोन कर चेक पोस्ट लगाकर दोनों आरोपियों को स्कॉर्पियो के साथ पकड़ कर किया कांकेर पुलिस के हवाले । कांकेर एनएच 30 में कांकेर केशकाल मार्ग पर आतुरगांव के पास स्कोर्पियो सवार दो युवकों ने ट्रक रोककर चालक से मारपीट कर नगदी रकम और मोबाइल लूट फरार हो गए। लेकिन पुलिस की सतर्कता से लूट के आरोपी एक घण्टे के भीतर ही पकड़े गए है । दोनों ही आरोपी बीजापुर जिले के रहने वाले बताये जा रहे है । जगदलपुर की ओर से आ रही ट्रक को कांकेर जिला मुख्यालाय से 7 किलोमीटर दूर स्कोर्पियो सवार दो युवकों ने रोक लिया और चालक के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन और नगदी रकम 4 हजार 800 रुपये लूट लिए , घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी प्रिंस शर्मा और विशाल साहू अपनी स्कोर्पियो वाहन से केशकाल की ओर भाग निकले थे , घटना की सूचना पीड़ित ट्रक चालक ने कांकेर पुलिस को दी , जिस पर कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने केशकाल पुलिस को घटना से अवगत करवाया , केशकाल पुलिस के द्वारा तत्काल चेक पोस्ट लगाकर आरोपियों को धर दबोचा और उन्हें कांकेर पुलिस के हवाले कर दिया है। जिनके खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: