CG TRIPAL MURDER : Triple murder in Kudri! Three people, including a businessman, killed in a scrap yard
कोरबा, 11 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड की खबर सामने आई है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरी में कबाड़ व्यवसाय से जुड़े कारोबारी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
स्क्रैप यार्ड में विवाद बना मौत की वजह
जानकारी के मुताबिक पुराना कोरबा निवासी कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन बुधवार देर रात अपने बिलासपुर निवासी साथी और एक स्थानीय युवक के साथ कुदरी स्थित अपने स्क्रैप यार्ड पहुंचा था। बताया जा रहा है कि अशरफ अपने कुछ परिचितों के साथ यहां ‘गड़ा धन’ निकालने के लिए तांत्रिक क्रिया करवा रहा था।
इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच तीखा विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने अशरफ मेमन, उनके बिलासपुर साथी और एक स्थानीय युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी और वारदात के बाद फरार हो गए।
घटनास्थल से तीन शव बरामद, तीन संदिग्ध हिरासत में
उरगा पुलिस ने मौके से तीनों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण गला घोंटना सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कबाड़ व्यवसाय छोड़ चुके थे अशरफ मेमन
बताया गया है कि सत्ता परिवर्तन के बाद अशरफ मेमन ने कबाड़ का व्यवसाय छोड़ दिया था और फिलहाल मसाला व ड्राई फ्रूट के कारोबार में सक्रिय थे। हत्या की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस तिहरे हत्याकांड की कई एंगल से जांच कर रही है।
