Trending Nowशहर एवं राज्य

KORBA GEVRA VILLAGERS WATER CRISIS : खदान प्रभावित गांवों में जल संकट, ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

KORBA GEVRA VILLAGERS WATER CRISIS : Water crisis in mine affected villages, anger among villagers, warning of agitation

कोरबा, 15 मई 2025। KORBA GEVRA VILLAGERS WATER CRISIS कोरबा जिले के गेवरा थाना क्षेत्र के खदान प्रभावित गांवों में गर्मी के मौसम में जल संकट गंभीर रूप ले चुका है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से ठेका देकर पानी आपूर्ति की व्यवस्था की गई है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को न पेयजल मिल रहा है, न निस्तार के लिए पानी।

KORBA GEVRA VILLAGERS WATER CRISIS हरदी बाजार भांठापारा की महिलाओं ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या और बढ़ जाती है। टैंकर 5-6 दिन में एक बार आता है, जो बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं है। पिछले पांच दिनों से टैंकर नहीं आया, जिससे पीने और निस्तार दोनों के लिए मुश्किल हो गई है।

600 रुपये में खरीदना पड़ रहा पानी, पाइपलाइन का काम अब तक शुरू नहीं

KORBA GEVRA VILLAGERS WATER CRISIS ग्रामीणों को मजबूरी में 600 रुपये प्रति टैंकर पानी खरीदना पड़ रहा है। क्षेत्र में अब तक पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू नहीं हुआ, जिससे नियमित जलापूर्ति की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है।

कुछ लोगों ने निजी बोरवेल खुदवाए थे, लेकिन गर्मी में उनका पानी भी सूख चुका है। क्षेत्र में सिर्फ एक-दो सरकारी बोरवेल हैं, जिन पर लंबी कतारें लगती हैं। बिजली कटौती के समय बोरवेल भी काम नहीं करते, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है।

जनप्रतिनिधियों की आश्वासनबाज़ी से नाराज़ ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से SECL प्रबंधन से कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हर बार आश्वासन मिलता है, लेकिन हालात जस के तस हैं।

KORBA GEVRA VILLAGERS WATER CRISIS ग्रामीणों ने ठेकेदार की जवाबदेही तय करने और नियमित जलापूर्ति की कड़ी निगरानी की मांग की है। इसके साथ ही पाइपलाइन बिछाने और स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता बताई है।

आंदोलन की चेतावनी

KORBA GEVRA VILLAGERS WATER CRISIS ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने SECL प्रबंधन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि गर्मी के इस कठिन समय में उन्हें राहत मिल सके।

 

 

Share This: