chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 400 करोड़ का DMF घोटाला, पूर्व सहायक आयुक्त सहित कई पर FIR …

CG BREAKING : 400 crore DMF scam, FIR against many including former assistant commissioner…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित खनिज न्यास मद (डीएमएफ) घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने पूर्व सहायक आयुक्त माया वारियर, तत्कालीन सहायक अभियंता, उप अभियंता, डाटा ऑपरेटर और चार ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस शासनकाल (वर्ष 2021-22) में करीब 400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। इस दौरान कोरबा कलेक्टर रानू साहू के कार्यकाल में छात्रावास और आश्रमों की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृत राशि के बावजूद डीएमएफ मद से भी फर्जी तरीके से कार्य स्वीकृत कराए गए।

आरोप है कि माया वारियर ने कलेक्टर रानू साहू के इशारे पर ठेकेदारों को काम आवंटित किया। कई कार्य शुरू ही नहीं हुए और बिना भौतिक सत्यापन के भुगतान कर दिया गया। वहीं, जो कार्य किए गए वे गुणवत्ताहीन पाए गए। लगभग 80 लाख रुपये के काम सिर्फ कागजों पर दिखाए गए।

प्रशासनिक जांच में अनियमितताएं सामने आने के बाद सिविल लाइन रामपुर थाने में आर्थिक गड़बड़ी और सरकारी दस्तावेज गायब करने का मामला दर्ज किया गया है।

 

 

 

 

 

 

Share This: