खैरागढ़ उपचुनाव ब्रेकिंग : कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी का नाम, जानिए किसे बनाया उम्मीदवार

रायपुर. खैरागढ़ उपचुनाव के लिए सभी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इस बीच कांग्रेस ने खैरागढ़ से यशोदा वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि लोधी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली यशोदा वर्मा जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव रही हैं. वहीं पति निलंबर वर्मा भी जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. नीलांबर वर्मा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के करीबी माने जाते हैं. यशोदा वर्मा वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष हैं.