CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बस संचालकों की मांगों पर मुख्यमंत्री से हुई चर्चा, हड़ताल की चेतावनी !
KG News: Discussion with the Chief Minister on the demands of bus operators in Chhattisgarh, warning of strike!
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के यात्री बस संचालकगण बस ओनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के संरक्षक संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष अनिलपुसदकर के नेतृत्व में बस संचालक महासचिव भावेश दुबे, नवप्रीत सिंग गरचा, अजय गिल, जसविंदर सिंह साहनी, श्री अर्पित शुक्लाएवं अन्य ने आरदणीय मा. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन छ.ग. से दिनांक 28.11.2024 को सौजन्य भेंट कर यात्री बसो से संबंधितVEHICLE LOCATION TRACKING DEVICE के दर से संबंधित दिक्कत, समान समय चक्र में परमिट जारी होने वाली दिक्कत, अवैध संचालन के खिलाफ रोक लगाये जाने बाबत् व यात्री बसो में पूर्व से स्थापित रेडियम को मान्य किये जाने बाबत् उपरोक्त सुझाओंपर चर्चा की गई, जिसे आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने ध्यान से सुना एवं उसके निराकरण का आश्वासन दिया गया है।
वहीं दुसरी युनियन द्वारा 8-10 बस संचालको के साथ बैठक लेकर परिवहन सचिव को हड़ताल करने की सूचना दी गई है।