Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2 GST अफसरों को सीबीआई ने किया गिरफ़्तार

CG BREAKING: CBI arrested 2 GST officers

रायपुर। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के दो अफसरों को दवा कारोबारी से 60 हजार रुपएकी रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक जीएसटी की राशि में गड़बड़ी की सेटलमेंट करने औरपेनल्टी से बचाने के नाम पर घूस मांग रहे थे.

जानकारी के मुताबिक मिंज और मलिक ने दवा कारोबारी राहुल वर्मा को 3 लाख रुपए की पेनल्टी का डर दिखाया. इसके सेटलमेंट केलिए उसने पहले 75 हजार रुपए मांगे थे. छत्तीसगढ़ में ऐसा पहला मौका है, जब सीजीएसटी अफसरों को रिश्वत मामले में गिरफ्तारकिया गया है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: