Trending Nowदेश दुनिया

पेगासस-किसान के मुद्दे पर जोरदार हंगामा,लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली : दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के 7-8 मिनट के भीतर ही फिर स्थगित हो गई. लोकसभा को 12.45 और राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. हालांकि विपक्ष सदस्यों का हंगामा जारी है. विपक्षी सदस्य पेगासस, किसान और पेट्रोल डीजल के मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं.डिप्टी चेयरमैन राजेद्र अग्रवाल की मौजूदगी में 11.45 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई. इसके बाद कुल पांच मिनट ही कार्यवहाी चल पाई और हंगामें के चलते 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई. लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सांसदों को नारेबाजी नहीं बल्कि जनता की समस्याओं की आवाज बनने को लेकर कंपटीशन करना चाहिए. इसके बाद उन्होंने 11.26 बजे सदन के 11.45 बजे तक स्थगित होने की घोषणा की.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: